भारत

प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को झारखंड में PMAY लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करेंगे

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मार्च 2024 तक 2.95 करोड़ मकानों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से लगभग सभी मकानों को मंजूरी दे दी गई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 11, 2024 | 6:24 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर में ग्रामीण क्षेत्रों के लाखों लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) की पहली किस्त जारी करेंगे और इस दौरान 26 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा।

ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को यह घोषणा की। राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों के साथ एक ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री, पीएमएवाई के लाखों लाभार्थियों को 2,745 करोड़ रुपये की किस्त जारी करेंगे।

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। झारखंड में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है।

बयान में कहा गया कि इस कार्यक्रम में करीब 10 लाख लाभार्थियों को उनकी पहली किस्त मिलेगी और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सभी लक्षित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए जाएंगे। मंत्रालय ने बताया कि बैठक में ग्रामीण विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे और चौहान ने कार्यक्रम की तैयारी के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मार्च 2024 तक 2.95 करोड़ मकानों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से लगभग सभी मकानों को मंजूरी दे दी गई है, जबकि 2.65 करोड़ मकान पूरे हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान अब तक जिन 26 लाख लाभार्थियों के मकान पूरे हो चुके हैं, उनका गृह प्रवेश भी उसी दिन होगा।

First Published : September 11, 2024 | 6:24 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)