भारत

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, अदाणी को बताया भ्रष्टाचार का प्रतीक

Published by
भाषा
Last Updated- April 16, 2023 | 10:28 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कर्नाटक के कोलार में अदाणी समूह के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया और दोहराया कि वह केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार से डरते नहीं हैं।

वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कोलार में गांधी ने ‘मोदी उपनाम’ वाली एक टिप्पणी की थी, जिसके लिए उन्हें आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराया गया था और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था।

कर्नाटक विधानसभा चुनावों की 29 मार्च को घोषणा के बाद राज्य की अपनी पहली यात्रा पर आए गांधी ने अदाणी मुद्दे के जरिए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कारोबारी गौतम अदाणी के साथ मोदी के संबंध के बारे में जानना चाहा।

गांधी ने यहां जय भारत रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुझे संसद से अयोग्य घोषित कर दिया गया। वे (केंद्र सरकार) सोचते हैं कि वे मुझे हटाकर और धमकाकर डराएंगे। मैं डरने वालों में से नहीं हूं।’ उन्होंने कहा, ‘जब तक मुझे जवाब नहीं मिलता, मैं यह सवाल पूछता रहूंगा। आप मुझे अयोग्य ठहराएं, मुझे जेल में डाल दें या जो चाहें करें, मैं डरने वाला नहीं हूं।’

First Published : April 16, 2023 | 10:28 PM IST