भारत

दिल्ली में महिलाओं और बुजुर्गों के लिए इन दो योजनाओं का रजिस्ट्रेशन सोमवार से होगा शुरू, केजरीवाल ने की घोषणा

अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू करने की घोषणा की।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 22, 2024 | 4:10 PM IST

आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू करने की घोषणा की। इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को 1,000 रुपये की मासिक सहायता प्रदान की जाएगी। 

दिल्ली सरकार ने 2024-25 के अपने बजट में 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह प्रदान करने की इस योजना की घोषणा की थी। हालांकि, केजरीवाल ने हाल ही में घोषणा की थी कि अगर उनकी पार्टी अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता बरकरार रखती है तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी। 

दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने की संभावना है। केजरीवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, “योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कल (सोमवार) से शुरू होगा और महिलाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। हमारे स्वयंसेवक आपके घर आएंगे और रजिस्ट्रेशन पूरा करेंगे।” 

उन्होंने आगे कहा कि लाभार्थियों को अपना मतदाता पहचान पत्र दिखाना होगा और दिल्ली की सभी पात्र महिला मतदाताओं को इसका लाभ मिलेगा। 

संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन भी सोमवार से शुरू

केजरीवाल ने साथ ही संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन भी कल (सोमवार) से शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ‘आप’ के स्वयंसेवक बुजुर्गों का उनके घर पर ही रजिस्ट्रेशन करेंगे। 

इससे पहले ‘आप’ प्रमुख केजरीवाल ने घोषणा की थी कि दिल्ली में उनकी पार्टी के सत्ता बरकरार रखने के बाद 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने के लिए ‘संजीवनी’ योजना शुरू की जाएगी। पिछले विधानसभा चुनाव में ‘आप’ ने दिल्ली की 70 में से 62 सीट पर जीत हासिल की थी। आप की नजर दिल्ली में विधानसभा चुनाव में तीसरी बार भी जीत दर्ज करने पर है। 

First Published : December 22, 2024 | 4:10 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)