भारत

आ​र्थिक ​स्थिरता और वृद्धि के लिए जारी रहेंगे सुधार: सीतारमण

दफ्तर संभालने के बाद सीतारमण ने अपने मंत्रालय के वि​भिन्न विभागों के सचिवों से नीतिगत मसलों की जानकारी ली।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 12, 2024 | 10:44 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त एवं कंपनी मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी बुधवार को संभाल ली। उन्होंने कहा कि 2014 से शुरू हुए सुधार जारी रहेंगे, जिनसे भारत को व्यापक आ​र्थिक ​स्थिरता और वृद्धि हासिल करने में मदद मिलेगी।

कार्यभार ग्रहण करते समय सीतारमण ने बताया कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद पिछले कुछ समय में भारत ने किस तरह शानदार वृद्धि की है और अगले कुछ वर्षों में अर्थव्यवस्था से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने पिछले 10 साल के दमदार नेतृत्व एवं वृद्धि पर केंद्रित शासन की बात की, जिनकी बदौलत वि​भिन्न क्षेत्रों में जबरदस्त बदलाव हुए हैं और शानदार एवं मजबूत अर्थव्यवस्था तैयार करने में मदद मिली है।

नॉर्थ ब्लॉक में वित्त मंत्री का स्वागत वित्त सचिव टीवी सोमनाथन और वित्त एवं कंपनी मामलों के मंत्रालय के अन्य सचिवों तथा वरिष्ठ अ​धिकारियों ने किया। दफ्तर संभालने के बाद सीतारमण ने अपने मंत्रालय के वि​भिन्न विभागों के सचिवों से नीतिगत मसलों की जानकारी ली।

वित्त मंत्रालय के एक बयान के अनुसार उन्होंने अपने विभागों से राजग सरकार के विकास के एजेंडा को नए उत्साह एवं जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाने के लिए कहा ताकि प्रधानमंत्री का विकसित भारत का सपना साकार किया जा सके। सीतारमण ने कहा कि सरकार सभी नागरिकों का जीवन सुगम बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसके लिए कदम उठाए जाते रहेंगे।

First Published : June 12, 2024 | 10:44 PM IST