कई दिनों से लग रहे कयासों का दौर अब खत्म हो गया है। संसदीय Special Session की शुरुआत सोमवार यानी 18 सितंबर से संसद की पुरानी बिल्डिंग में शुरू होने जा रही है। इसके बाद, सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत 19 सितंबर को नई बिल्डिंग यानी सेंट्रल विस्टा में होगी। इसके साथ ही संसद की पुरानी बिल्डिंग का आज अंतिम सेशन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद की 75 साल की यात्रा पर लोकसभा में चर्चा शुरू करेंगे।
सत्र की शुरुआत से पहले PM मोदी ने मीडिया से बातचीत में भारत के चंद्रमा मिशन और G20 शिखर सम्मेलन की सफलता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि संसद के इस सत्र की अवधि भले ही छोटी है, लेकिन यह बड़े अवसर पर हो रहा है; यह ऐतिहासिक घटनाक्रमों का सत्र है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे बैठक शुरू होने के तुरंत बाद उनके सदन में बोलने की उम्मीद है।
सूत्रों ने कहा, प्रधानमंत्री ‘संविधान सभा से शुरू होकर 75 वर्षों की संसदीय यात्रा – उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख’ विषय पर चर्चा शुरू करेंगे।
मंगलवार को विधानमंडल के पास बने नए भवन में स्थानांतरित होने से पहले यह मौजूदा भवन में कामकाज का आखिरी दिन होने जा रहा है।
Also Read: All Party Meeting : कई दलों ने महिला आरक्षण विधेयक लाने पर जोर दिया
संसदीय Special Session की पूर्व संध्या पर रविवार की पारंपरिक सर्वदलीय बैठक में, विपक्ष और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोगियों सहित कई प्रतिभागियों ने महिला आरक्षण विधेयक के लिए एक स्वर में बात की और अपनी सहमति जताई। उन्होंने सरकार से पांच दिवसीय विशेष सत्र में इसे पारित कराने का आग्रह किया। गौरतलब है कि नए सेशन का मुख्य आकर्षण इस वर्ष गणेश चतुर्थी के त्योहार के दिन 19 सितंबर को कार्यवाही को नए संसद भवन में स्थानांतरित करना होगा।
लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य मंगलवार सुबह ग्रुप फोटो के लिए इकट्ठा होंगे और फिर नए भवन में जाने से पहले, भारतीय संसद की समृद्ध विरासत का जश्न मनाने और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने के लिए एक समारोह में भाग लेंगे।
Also Read: ओडिशा सरकार यात्री परिवहन एवं माल ढुलाई के लिये 3000 करोड़ रुपये की योजना शुरू करेगी
तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेता राम मोहन नायडू ने रविवार को कहा कि उन्होंने सोमवार से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में आंध्र प्रदेश के लिए ‘विशेष श्रेणी’ का दर्जा देने की मांग रखी। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में सर्वदलीय बैठक हुई। टीडीपी सांसद ने महिला आरक्षण विधेयक को पेश करने और पारित करने में अपनी पार्टी के समर्थन और सहायता की भी पेशकश की।