भारत

कृषि स्टार्टअप के लिए प्रशिक्षण महत्वपूर्ण: Shivraj Chouhan

चौहान ने झारखंड के डाल्टनगंज में प्रदेश में अरहर खेती में गिरावट आने को लेकर चिंता व्यक्त की और घोषणा की कि केंद्र दालों की खरीद करेगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 29, 2024 | 8:06 AM IST

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि देश में कृषि स्टार्टअप के लिए प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है। उन्होंने अच्छी तरह से शोध किए गए प्रशिक्षण मॉड्यूल और पाठ्यक्रम बनाये जाने की जरुरत बताई।

चौहान ने डिजिटल रूप से हैदराबाद में राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान के कार्यकारी छात्रावास ब्लॉक और प्रशिक्षण ब्लॉक की आधारशिला रखने के बाद कहा, ‘‘कृषि स्टार्टअप का प्रशिक्षण आज बहुत महत्वपूर्ण है।’’

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने संस्थान को विस्तार कार्य के हर पहलू पर ध्यान देने का सुझाव दिया। इसके लिए, प्रशिक्षण मॉड्यूल और पाठ्यक्रम न केवल पारंपरिक होने चाहिए, बल्कि आज की आवश्यकताओं को पूरा करने में भी सक्षम होने चाहिए।

उन्होंने फसल विविधीकरण, मूल्य संवर्धन और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का भी आह्वान किया। चौहान ने झारखंड के डाल्टनगंज में प्रदेश में अरहर खेती में गिरावट आने को लेकर चिंता व्यक्त की और घोषणा की कि केंद्र दालों की खरीद करेगा। एक टीम राज्य का दौरा करेगी और इस क्षेत्र में अरहर और अन्य दालों की खेती को प्रोत्साहित करेगी।

इस बीच, दिल्ली में कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने विश्व बैंक के उपाध्यक्ष, दक्षिण एशियाई क्षेत्र, मार्टिन रेजर के साथ बैठक की और कृषि क्षेत्र में सरकार की प्राथमिकताओं पर चर्चा की।

बयान के अनुसार उन्होंने बताया कि सरकार दलहन और तिलहन में आत्मनिर्भरता हासिल करने, टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने, छोटे जोत आकार की चुनौती से निपटने के लिए नीतियां लागू करने और किसानों को सेवाओं की डिलीवरी में सुधार लाने के प्रयास कर रही है।

First Published : September 29, 2024 | 8:06 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)