भारत

UP: पारा चढ़ने के साथ ही UPPCL ने कसी कमर, ऐसे करेगी बिजली की मांग पूरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- May 07, 2023 | 6:37 PM IST

अप्रैल के आखिरी और मई के शुरुआती दिनों में हुई बारिश के बाद एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में पारा चढ़ने लगा है। इसी के साथ प्रदेश में बिजली की मांग (power demand) भी बढ़ने लगी है। बीते एक सप्ताह में ही प्रदेश में बिजली की मांग में 5,000 मेगावाट का इजाफा हो चुका है। आने वाले दिनों में मांग बढ़ने की आशंका को देखते हुए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (UPPCL) ने एनर्जी एक्सचेंज (Energy Exchange) से खरीद बढ़ाने के साथ ही बंद पड़े बिजलीघरों को जल्दी चालू करने के निर्देश दिए हैं।

पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक पहली मई को प्रदेश में बिजली की मांग 14,675 मेगावाट थी जो शनिवार को बढ़कर 19,500 मेगावाट के पार पहुंच गई है। दो दिनों की बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट अब खात्मे पर है और एक बार फिर से पारा चढ़ने लगा है।

आने वाले दिनों में प्रदेश में बिजली की मांग 24,000 मेगावाट पहुंचने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक मॉनसून में देरी के आसार हैं लिहाजा जून में बिजली की मांग ज्यादा बनी रहेगी। अधिकारियों का मानना है कि जून में बिजली की मांग बढ़कर 25 से 26,000 मेगावाट जा सकती है।

हालांकि गरमी के पहले ही पावर कारपोरेशन ने बिजली की मांग के मुताबिक व्यवस्था की थी। विभिन्न राज्यों के साथ बैंकिंग पावर समझौते किए गए थे जबकि एनर्जी एक्सचेंज से खरीद की व्यवस्था की गई थी। इसी महीने प्रदेश में जवाहरपुर ताप बिजली परियोजना की पहली इकाई से 660 मेगावाट का उत्पादन शुरू हो जाएगा। साथ ही ओबरा में भी 670 मेगावाट की एक इकाई में उत्पादन चालू हो जाएगा।

Also Read: UP में बनेगा पहला फार्मा पार्क, योगी सरकार खर्च करेगी 1560 करोड़ रुपये

ऊर्जा विभाग ने जल्दी ही ओबरा में बंद चल रही एक व अनपरा की दो इकाइयों में उत्पादन फिर से शुरू करने को कहा है। वर्तमान में प्रदेश के विद्युत उत्पादन निगम की इकाइयों से 3,077 मेगावाट, 180 मेगावाट जल विद्युत और बारा मेजा व करछना की निजी बिजली इकाइयों से 4,620 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। इसके बाद केंद्रीय कोटे से 7,250 मेगावाट बिजली मिल रही है। प्रदेश में बिजली की बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए विभिन्न राज्यों से समझौता आधारित एक्सचेंज के अलावा एनर्जी एक्सचेंज से खरीद की जाती है।

पावर कारपोरेशन ने आने वाले दिनों में बढ़ने वाली मांग को देखते हुए निर्देश दिए हैं कि उत्पादन निगम की सभी इकाइयों को पूरी क्षमता के साथ चलाया जाए व बंद पड़े बिजलीघरों को चालू किया जाए। इसके अलावा जवाहरपुर व ओबरा की नई इकाई में उत्पादन अगले सप्ताह तक शुरू कर दिया जाए।

First Published : May 7, 2023 | 6:37 PM IST