उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित हो रही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान वाराणसी में भी करीब 15,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम शुरू होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का लखनऊ में उद्घाटन करेंगे। इस दौरान 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश की 14,000 औद्योगिक परियोजनाओं पर काम की शुरुआत होगी। इस कार्यक्रम में वाराणसी में 124 निवेशक 15,000 करोड़ से अधिक के निवेश के लिए शामिल होंगे।
इस निवेश से वाराणसी में 43,000 से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वाराणसी में 10 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं लगाने वाले 81 निवेशक मुख्य कार्यक्रम में लखनऊ में शामिल होंगे।
वाराणसी के उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि यहां उद्योग लगाने वाले 10 करोड़ से अधिक के 81 निवेशक हैं। यह 14,904.08 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए जीबीसी में लखनऊ में शामिल होंगे। इस निवेश से 42 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
शर्मा ने बताया कि 10 करोड़ से कम के 43 निवेशक 148.23 करोड़ के निवेश के लिए जिले स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में शमिल होंगे। इससे उद्योग में करीब डेढ़ हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
वाराणसी के लिए एमओयू करने वाले निवेशकों में से कुल 15,052.31 करोड़ के निवेश के लिए 124 निवेशक ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल में नए उद्योगों के स्थापित होने से अब युवाओं को घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि बड़ी तादाद में लोगों को घर के पास ही नौकरियां मिलेंगी।