अंतरराष्ट्रीय

प्रतिबंधित TTP के 5,000 से 6,000 आतंकियों ने अफगानिस्तान में शरण ली हुई है: पाकिस्तानी अधिकारी

अफगानिस्तान में पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि राजदूत आसिफ दुर्रानी ने देश में लगातार हो रहे आतंकवादी हमलों के बीच यह दावा किया।

Published by
भाषा   
Last Updated- March 17, 2024 | 7:53 PM IST

प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लगभग 5,000 से 6,000 आतंकवादियों ने पड़ोसी अफगानिस्तान में शरण ली हुई है।

अफगानिस्तान में पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि राजदूत आसिफ दुर्रानी ने देश में लगातार हो रहे आतंकवादी हमलों के बीच यह दावा किया।

‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक, दुर्रानी शनिवार को इस्लामाबाद स्थित विचारक संस्था ‘पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर पीस स्टडीज’ (पीआईपीएस) द्वारा ‘अफगान शांति और सुलह : पाकिस्तान के हित और नीति विकल्प’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि लगभग 5,000 से 6,000 टीटीपी आतंकवादी अफगानिस्तान में हैं। दुर्रानी ने कहा, ‘‘अगर हम उनके परिवारों को शामिल कर लें तो यह संख्या 70,000 तक पहुंच जाती है।’’

दुर्रानी ने कहा कि प्रतिबंधित टीटीपी के साथ पाकिस्तान की शांति वार्ता अतीत में विफल रही क्योंकि आतंकवादी समूह न तो आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार था और न ही पाकिस्तान के संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ लेने के लिए तैयार था। उन्होंने कहा कि बातचीत में गतिरोध का एक अहम कारण यह भी था कि संगठन अपने द्वारा किए गए जघन्य अपराधों के लिए कानून का सामना नहीं करना चाहता।

First Published : March 17, 2024 | 7:53 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)