अंतरराष्ट्रीय

Air India Bomb Threat: कनाडाई वायु सेना का विमान एअर इंडिया के फंसे यात्रियों को शिकागो लेकर जा रहा

एअर इंडिया की इस उड़ान को, विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद उसका मार्ग परिवर्तित कर इकालुइट ले जाया गया था।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 16, 2024 | 11:13 AM IST

कनाडाई वायु सेना का एक विमान एअर इंडिया की एक उड़ान के यात्रियों को इकालुइट हवाई अड्डे से शिकागो लेकर जा रहा है। एअर इंडिया की इस उड़ान को, विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद उसका मार्ग परिवर्तित कर इकालुइट ले जाया गया था।

विमान में चालक दल के 20 सदस्यों समेत 211 यात्री सवार थे। एअर इंडिया ने बुधवार को एक बयान में कहा कि 15 अक्टूबर को कनाडा के इकालुइट ले जायी गयी उड़ान एआई127 के यात्री अपने गंतव्य शिकागो की ओर जा रहे हैं।

एयरलाइन ने कहा, ‘‘यात्रियों को कनाडाई वायु सेना के एक विमान से ले जाया जा रहा है जिसने तीन बजकर 54 मिनट यूटीसी (समन्वित वैश्विक समय) पर इकालुइट से उड़ान भरी और उसके सात बजकर 48 मिनट यूटीसी के आसपास शिकागो पहुंचने की संभावना है। इकालुइट में तीन बजकर 54 मिनट का समन्वित वैश्विक समय रात करीब 11 बजकर 54 मिनट था।

First Published : October 16, 2024 | 11:13 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)