अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के आम चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों की पूरी जांच होनी चाहिए- अमेरिका

वरिष्ठ पाकिस्तानी नौकरशाह ने 17 फरवरी को आरोप लगाया था कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त और प्रधान न्यायाधीश आठ फरवरी को हुए चुनावों में "गड़बड़ी" में शामिल थे।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 21, 2024 | 8:35 PM IST

अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान में हाल में संपन्न आम चुनावों में “हस्तक्षेप या गड़बड़ी” के आरोपों की देश के कानूनों और प्रक्रियाओं के तहत पारदर्शी तरीके से व्यापक जांच की जानी चाहिए। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को यह टिप्पणी की।

मिलर चुनाव में धांधली के संबंध में रावलपिंडी के पूर्व आयुक्त लियाकत अली चट्ठा द्वारा लगाए गए आरोपों से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे। वरिष्ठ पाकिस्तानी नौकरशाह ने 17 फरवरी को आरोप लगाया था कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त और प्रधान न्यायाधीश आठ फरवरी को हुए चुनावों में “गड़बड़ी” में शामिल थे।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संसद में सबसे बड़े समूह के रूप में उभरने और सामने आए जनादेश के बारे में पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में मिलर ने कहा, “मैं पाकिस्तान के आंतरिक मामले में नहीं पड़ना चाहता…।’’

उन्होंने कहा कि वह यह मामला पाकिस्तान पर छोड़ देंगे लेकिन “हम चाहते हैं कि गड़बड़ी के किसी भी दावे या अनियमितताओं के आरोपों की पूरी जांच हो।’’ नकदी संकट से जूझ रहे देश में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के निलंबन पर मिलर ने कहा कि अमेरिका दुनिया भर में पूर्ण इंटरनेट स्वतंत्रता चाहता है, इसमें वे मंच भी शामिल हैं जिनका उपयोग लोग एक-दूसरे के साथ संवाद के लिए करते हैं।

First Published : February 21, 2024 | 8:35 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)