Representative Image
दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका की वृद्धि दर जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 4.9 प्रतिशत रही है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने गुरुवार को सितंबर तिमाही के वृद्धि आंकड़े जारी करते हुए कहा कि बीती तिमाही में अर्थव्यवस्था पिछले दो वर्षों में सर्वाधिक तेज गति से बढ़ी है।
इसके पहले अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2.1 प्रतिशत रही थी। अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि की दर में आई तेजी बताती है कि इसके निवासियों ने ऊंची मुद्रास्फीति, बढ़ती ब्याज दरों और मंदी की आहट से जुड़ी तमाम चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए खपत बढ़ाई है।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी करता रहा है। इस समय संक्षिप्त अवधि की ब्याज दर 22 वर्षों के उच्चतम स्तर 5.4 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है।