बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने अपनी चीन यात्रा को छोटा कर दिया और एक दिन पहले ही अपने वतन ढाका लौट आईं।
बताया जा रहा है कि चीन ने बंगलवादेश को वित्तीय सहायता देना का वादा किया था। ऐसे न करने पर और उन्हें उचित प्रोटोकॉल नहीं मिलने से पूरी तरह से “नाराज” हो गई। इस वजह से उन्होंने अपना दौरा बीच में ही खत्म कर दिया।
कथित तौर पर हसीना चीन की चार दिवसीय यात्रा पर थीं लेकिन एक दिन पहले बुधवार को वापस लौट आईं। द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में मामले से अवगत लोगों का हवाला देते हुए कहा गया है कि हसीना की जल्दी वापसी से संकेत मिलता है कि यात्रा के लिए उनके उद्देश्य पूरे नहीं हुए।
इस वजह से वापस अपने देश लौटीं शेख हसीना
इसमें कहा गया है कि वह शायद “नाराज” थीं क्योंकि चीन ने वित्तीय सहायता के अपने वादे को पूरा नहीं किया या बांग्लादेशी प्रधान मंत्री को उचित प्रोटोकॉल नहीं दिया। बता दें कि चीन ने बांग्लादेश को 5 अरब डॉलर देने का वादा किया था, लेकिन घोषणा केवल 10 करोड़ डॉलर की ही की।
रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने शुरुआत में हसीना की यात्रा से पहले ढाका को 5 अरब डॉलर की ऋण सहायता देने का वादा किया था। हालांकि, यात्रा के दौरान, सौदे का अंतिम परिणाम लगभग 100 मिलियन डॉलर था।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हसीना की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता उतनी लंबी नहीं चली जितनी उन्हें उम्मीद थी। इसमें कहा गया है कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भी दौरे पर आए प्रधान मंत्री (पीएम) से मुलाकात नहीं की।
चीनी मीडिया ने हसीना को नजरअंदाज कर दिया
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हसीना को पर्याप्त मीडिया कवरेज नहीं दिया गया, जो दुर्लभ है क्योंकि राज्य द्वारा संचालित चीनी मीडिया आने वाले नेताओं को प्रमुखता देता है।