अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी अर्थव्यवस्था का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन, जून तिमाही में 2.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी

IMF ने इसी हफ्ते जारी अपने पूर्वानुमान में कहा कि इस साल अमेरिकी अर्थव्यवस्था की कुल वृद्धि दर 1.8 प्रतिशत रह सकती है।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 27, 2023 | 8:33 PM IST

अमेरिका में पॉलिसी इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी के बावजूद अप्रैल-जून तिमाही में अर्थव्यवस्था (America Economy) ने उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन करते हुए 2.4 प्रतिशत की दर से वृद्धि की है।

अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने गुरुवार को अप्रैल-जून तिमाही के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस अवधि में सकल घरेलू उत्पाद (USA GDP) की वृद्धि दर बढ़कर 2.4 प्रतिशत हो गई जबकि जनवरी-मार्च तिमाही में यह दो प्रतिशत रही थी।

अमेरिका के लिए अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर में तेजी अहम 

अमेरिकी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर में तेजी आना इस लिहाज से अहम है कि इसका केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व पिछले साल से ही मुद्रास्फीति को नीचे लाने के लिए लगातार ब्याज दर में वृद्धि कर रहा है। पिछली 12 बैठकों में से 11 बार दर वृद्धि हुई है।

फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर को बढ़ाकर 5.25-5.50 प्रतिशत किया 

बुधवार को ही फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर को बढ़ाकर 5.25-5.50 प्रतिशत कर दिया। इसके साथ ही उसने अगली बैठकों में भी वृद्धि की संभावना को खुला रखा है।

हालांकि ब्याज दर बढ़ाए जाने से अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मंदी की चपेट में चले जाने की आशंकाएं जताई जाती रही हैं लेकिन इसने अपना जुझारूपन दिखाते हुए इससे काफी हद तक दूर रहने के संकेत दिए हैं।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने इसी हफ्ते जारी अपने पूर्वानुमान में कहा कि इस साल अमेरिकी अर्थव्यवस्था की कुल वृद्धि दर 1.8 प्रतिशत रह सकती है जो वर्ष 2022 में दो प्रतिशत रही थी। हालांकि मुद्राकोष ने अप्रैल में वृद्धि दर 1.6 प्रतिशत ही रहने की बात कही थी।

First Published : July 27, 2023 | 8:33 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)