अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन के Deputy PM डोमिनिक राब ने दिया इस्तीफा, कर्मचारियों पर धौंस जमाने का लगा आरोप

Published by
भाषा
Last Updated- April 21, 2023 | 3:25 PM IST

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के करीबी सहयोगी और उप प्रधानमंत्री (Deputy Prime Minister) डोमिनिक राब ने इन आरोपों के बीच शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया कि वह ब्रिटिश सरकार के विभिन्न विभागों में काम करते हुए कर्मचारियों पर धौंस दिखाते थे।

विभिन्न लोक सेवकों ने गुरुवार को आरोप लगाए थे और इस मामले में स्वतंत्र रिपोर्ट सुनक को सौंप दी गई है।

ब्रिटेन के न्याय मंत्री राब पर तभी से फैसले को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। राब (49) ने ट्विटर पर अपना इस्तीफा साझा किया और कहा कि उनके आचरण संबंधी रिपोर्ट में उनके खिलाफ दो दावों को कायम रखा गया है।

हालांकि, राब ने उन्हें त्रुटिपूर्ण बताया और कहा, ‘मैं जांच रिपोर्ट को स्वीकार करने को बाध्य हूं, लेकिन इसमें मेरे खिलाफ दो दावों को छोड़कर बाकी को खारिज कर दिया गया है।’

उन्होंने कहा, ‘मेरा यह भी मानना है कि दोनों प्रतिकूल निष्कर्ष भी त्रुटिपूर्ण हैं और अच्छी सरकार के आचरण के मामले में खतरनाक मिसाल पेश करते हैं।’

First Published : April 21, 2023 | 3:24 PM IST