कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। एक बार फिर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया किया जा रहा है। इंडिया से लेकर कनाडा तक यूजर्स जस्टिन ट्रूडो की इस हरकत को लेकर अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं।
नाजी मामले में विवाद के कुछ दिनों बाद प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार को कनाडाई संसद में नवनिर्वाचित स्पीकर ग्रेग फर्गस के साथ अपनी असामान्य बातचीत को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।
इस बार संसद की नयी स्पीकर फर्गस को पारंपरिक रूप से बधाई देने के दौरान ट्रूडो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में कनाडा के पीएम स्पीकर को बधाई देने के दौरान आंख मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, वह अपने इस व्यवहार को तुरंत स्वीकार करते हुए हंसते हैं और अपनी जीब को दाबाटे हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
ट्रूडो ने संसद में स्पीकर को मारी आंख
दरअसल हुआ यूं कि जैसे ही स्पीकर ने ट्रूडो को सदन में “माननीय प्रधान मंत्री” के रूप में पेश किया, ट्रूडो ने मजाकिया रूप में उन्हें सुधारते हुए कहा, “बहुत सम्माननीय” और आंख मार दी।
इस वीडियो के ऑनलाइन वायरल होने के बाद उनके इस हरकत की सोशल मीडिया पर आलोचना शुरू हो गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने उनके इस बर्ताव को “अनप्रोफेशनल” बताया और इस हरकत पर सवाल उठाया।
एक अन्य यूजर ने लिखा,”ऐसा लगता है कि हमारी सरकार हालिया पराजय को एक तरह का मजाक मान रही है। उनका व्यवहार गंभीरता के प्रति सम्मान की कमी को भी दर्शाता है।”
बता दें कि इससे पहले जस्टिन ट्रूडो कनाडा में एक सिख खालिस्तानी की हत्या और फिर एक नाजी के सम्मान के मामले में भी घिर चुके हैं। सितंबर में कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर आरोप लगाए थे।
Also Read: India-Canada Row: हम डिप्लोमेट की समानता पर कर रहे हैं चर्चा- विदेश मंत्रालय
इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। बता दें, निज्जर की 18 जून को सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।