अंतरराष्ट्रीय

चीन ने अमेरिकी कंपनी पर लगाया 15 लाख डॉलर का जुर्माना, जानें वजह

चीन की सरकार ने गैरकानूनी ढंग से सूचना जुटाने की गतिविधि में कथित रूप से संलग्न एक अमेरिकी कंपनी पर 15 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 22, 2023 | 9:16 AM IST

चीन की सरकार ने गैरकानूनी ढंग से सूचना जुटाने की गतिविधि में कथित रूप से संलग्न एक अमेरिकी कंपनी पर 15 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है। बीजिंग म्यूनिसिपल के सांख्यिकी ब्यूरो की वेबसाइट पर जारी एक नोटिस में यह जानकारी दी गई।

इसके मुताबिक, अमेरिकी कंपनी मिंट्ज ग्रुप अनुमति लिए बगैर विदेश से जुड़ी सांख्यिकीय जांच गतिविधियों में कथित तौर पर लिप्त रही है। हालांकि इस नोटिस में यह जानकारी नहीं दी गई है कि अमेरिकी कंपनी ने नियमों का किस तरह उल्लंघन किया है। लेकिन उस पर जुर्माने के तौर पर 15 लाख डॉलर का अर्थदंड लगाया गया है।

विदेशी सलाहकार फर्म मिंट्ज ग्रुप पर गत अप्रैल में छापे मारे गए थे। यह कार्रवाई चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की सरकार के विस्तारित जासूसी-रोधी नियमों के तहत की गई थी।

यह कंपनी अपने कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए कर्मचारियों एवं कारोबारी साझेदारों की पृष्ठभूमि का परीक्षण करने के साथ अन्य सूचनाएं भी जुटाने का काम करती है।

ये भी पढ़ें : भारत, आसियान व्यापार समझौते की होगी समीक्षा, 2025 तक पूरा करने पर दोनों देशों का जोर

First Published : August 22, 2023 | 9:16 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)