अंतरराष्ट्रीय

China Reopen Borders: चीन तीन साल बाद खोलेगा पर्यटकों के लिए अपनी सीमाएं, बुधवार से सभी वीजा बहाल

Published by
भाषा
Last Updated- March 14, 2023 | 5:56 PM IST

चीन पर्यटकों के लिए तीन साल के अंतराल के बाद अपनी सीमाएं खोलते हुए बुधवार से सभी वीजा जारी करना शुरू करेगा। कोविड-19 महामारी प्रतिबंधों के कारण वीजा जारी करने पर रोक लगाई गई थी।

चीन अपनी सीमाएं पर्यटकों के लिए खोलने वाले प्रमुख अंतिम देशों में से एक है। यह घोषणा मंगलवार को की गई। इससे पहले फरवरी में, उसने कोविड पर “निर्णायक जीत” की घोषणा की थी।

चीन बुधवार से सभी तरह के वीजा जारी करने लगेगा। कुछ गंतव्यों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश भी फिर से शुरू होगा, जिनमें हैनान द्वीप जैसे गंतव्यों के साथ-साथ शंघाई में प्रवेश करने वाले क्रूज जहाज भी शामिल हैं। इन क्षेत्रों में कोविड-19 महामारी से पहले वीजा की आवश्यकता नहीं होती थी। गौरतलब है कि 28 मार्च, 2020 से पहले जारी और अभी भी वैध वीजाधारकों को चीन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।

हांगकांग और मकाउ से दक्षिणी चीन में ग्वांगडोंग में प्रवेश करने वाले विदेशियों के लिए वीजा मुक्त प्रवेश फिर से शुरू होगा। घोषणा में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि आंगुतकों के लिए टीकाकरण प्रमाणपत्र या कोविड नेगेटिव रिपोर्ट की आवश्यकता होगी या नहीं।

यह भी पढ़ें : IMF का रुख नरम करने के लिए अमेरिका से मदद मांगेगा पाकिस्तान

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि चीन ने ‘संबंधित देशों से चीन आने वाले लोगों की जांच के लिए बेहतर उपाय’ किए हैं। चीन में आने वाले लोगों को विमान में बैठने से पहले कोविड-19 जांच कराने की सुविधा प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि चीन ने कोविड-19 महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बेहद सख्त नियम लागू किए थे।

First Published : March 14, 2023 | 5:56 PM IST