अंतरराष्ट्रीय

रूस पहुंचे चीन के राष्ट्रपति, यूक्रेन के साथ युद्ध पर होगी शांतिवार्ता या बनेगी कोई और रणनीति!

Published by
भाषा
Last Updated- March 20, 2023 | 6:24 PM IST

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर रूस पहुंचे। चिनफिंग रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक करेंगे।

रूस-यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच चिनफिंग-पुतिन के बीच होने वाली बैठक को अहम माना जा रहा है। चीन और रूस ने चिनफिंग की यात्रा को दोनों देशों की मित्रता को और प्रगाढ़ करने के प्रयासों के हिस्से के रूप में वर्णित किया है।

क्रेमलिन ने यूक्रेन के लिए चीन की शांति योजना का स्वागत किया है और कहा है कि इसमें पुतिन और चिनफिंग के बीच वार्ता के दौरान चर्चा की जाएगी। दोनों राष्ट्रपतियों के बीच सोमवार को रात्रिभोज के बाद बैठक शुरू होगी।

गौरतलब है कि चिनफिंग की रूस यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय द्वारा शुक्रवार को युद्ध अपराध के आरोपों में पुतिन की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था। रूस ने इस वारंट को ‘‘निष्प्रभावी’’ करार दिया है।

First Published : March 20, 2023 | 6:23 PM IST