कोविशील्ड को ईयू में मंजूरी मिलने में अभी वक्त!

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:05 AM IST

यूरोपीय आयोग ने शुक्रवार को कहा कि वह यूरोपीय संघ (ईयू) में एस्ट्राजेनेका (एजेडएन-एल) टीके के भारतीय संस्करण कोविशील्ड को स्वीकार करने के लिए एक समन्वित दृष्टिकोण पर सहमति के तरीकों पर विचार कर रहा है, लेकिन इसमें कुछ वक्त लगेगा।
आयोग ने दोहराया कि यह टीका, जो ब्रिटेन के लाखों लोगों को लगाया जा चुका है, अब तक यूरोपीय मेडिसन एजेंसी (ईएमए) द्वारा स्वीकृत या 1 जुलाई से इस क्षेत्र के भीतर मुक्त रूप से यात्रा करने के लिए यूरोपीय संघ की नई टीका पासपोर्ट योजना के तहत मान्यता प्राप्त नहीं है। यूरोपीय संघ के एक प्रवक्ता ने नियमित सूचना में कहा ‘मुझे नहीं लगता कि आप यह कह सकते हैं कि इस टीके के साथ यूरोपीय संघ में आना संभव नहीं होगा।’ एक अन्य प्रवक्ता ने कहा कि एक समन्वित दृष्टिकोण सुनिश्चित करने के लिए आयोग सदस्य देशों के साथ चर्चा कर रहा है कि अनुसरण करने के लिए कौन-सा दृष्टिकोण सबसे अच्छा है।   

First Published : July 2, 2021 | 11:31 PM IST