अंतरराष्ट्रीय

नेपाल के विकास के लिए BRI कार्यान्वयन योजना पर चीन के साथ हुई चर्चा : उप प्रधानमंत्री श्रेष्ठ

नेपाल और चीन ने बीआरआई समझौते पर सात साल पहले हस्ताक्षर किये थे।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 01, 2024 | 9:23 PM IST

नेपाल के उप प्रधानमंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ ने सोमवार को यहां कहा कि उनके देश और चीन ने बीजिंग समर्थित ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएिटव’ (बीआरआई) परियोजनाओं के कार्यान्वयन योजना के साथ आगे बढ़ने में प्रगति की है। श्रेष्ठ नेपाल के विदेश मंत्री भी हैं।

वह 25 मार्च से एक अप्रैल तक चीन की आठ दिवसीय राजकीय यात्रा संपन्न कर सोमवार को स्वदेश लौटे। उन्होंने बीआरआई कार्यान्वयन को अंतिम रूप देने से जुड़े विषयों पर चीन के अधिकारियों के साथ चर्चा की। श्रेष्ठ ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री की चीन यात्रा के दौरान बीआरआई कार्यान्वयन योजना के संबंध में बीजिंग के साथ पहले ही एक सहमति बन चुकी है और मेरी यात्रा के दौरान बातचीत आगे बढ़ी।’’

उन्होंने कहा कि बीआरआई के तहत नेपाल अपनी पसंद के अनुसार विकास परियोजनाओं का चयन करने के लिए स्वतंत्र है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम बीआरआई के तहत अनुदान सहायता को प्राथमिकता देते हैं लेकिन अनुदान और ऋण सहित दोनों विकल्प खुले हैं और कार्यान्वयन योजना पर हस्ताक्षर करने के बाद इस विषय पर चर्चा की जाएगी।’’

नेपाल और चीन ने बीआरआई समझौते पर सात साल पहले हस्ताक्षर किये थे। अपनी यात्रा के दौरान, श्रेष्ठ ने चीनी अधिकारियों से नेपाल के रास्ते तिब्बत स्थित कैलाश-मानसरोवर जाने वाले विदेशी पर्यटकों पर बीजिंग द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने के लिए भी कहा। विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों ने काठमांडू और चीन के स्वायत्त क्षेत्र ल्हासा के बीच सीधी बस सेवा फिर से शुरू करने पर सकारात्मक रुख जाहिर किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने नेपाल-तिब्बत-छोंगचिंग-सिचुआन के बीच विकास गलियारे के निर्माण से संबंधित विषयों पर सकारात्मक चर्चा की।’’

First Published : April 1, 2024 | 9:23 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)