अंतरराष्ट्रीय

Earthquake Today: पनामा और कोलंबिया सीमा से कुछ दूर कैरेबियाई सागर में तेज भूकंप

Published by
भाषा   
Last Updated- May 25, 2023 | 11:42 AM IST

पनामा और कोलंबिया सीमा से कुछ दूर कैरेबियाई सागर में बुधवार रात 6.6 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी। भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं मिली है।

यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र पनामा के प्यूर्टो ओबाल्डा से करीब 41 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। इसके करीब 10 मिनट बाद ही 4.9 की तीव्रता का, भूकंप के बाद का झटका महसूस किया गया।

पनामा की नागरिक रक्षा एजेंसी ने ट्विटर पर जानकारी दी कि डेरेन, पनामा, गुना याला और पश्चिमी पनामा प्रांतों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। एजेंसी के अनुसार, ‘‘ किसी के प्रभावित होने की कोई खबर नहीं है।’’ पनामा के ‘नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन्स सेंटर’ ने सुनामी आने की आशंका खारिज कर दी है।

पनामा की राजधानी के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए, जबकि कुछ अन्य हिस्सों में नहीं। कोलंबियाई शहरों मेडेलिन और कैली के निवासियों ने भी झटके महसूस किए।

First Published : May 25, 2023 | 10:01 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)