अंतरराष्ट्रीय

प्रथम भारत-मलेशिया सुरक्षा वार्ता, आतंकवाद-रोधी सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वार्ता के दौरान, उन्होंने महत्त्वपूर्ण खनिजों के लिए सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 07, 2025 | 10:22 PM IST

भारत और मलेशिया ने मंगलवार को नई दिल्ली में एक बैठक में वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा परिवेश पर चर्चा की तथा आतंकवाद-रोधी एवं कट्टरपंथ-विरोधी कार्रवाई और समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रथम भारत-मलेशिया सुरक्षा वार्ता की सह-अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और मलेशिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक राजा दातो नुशीरवान बिन जैनल आबिदीन ने की।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वार्ता के दौरान, उन्होंने महत्त्वपूर्ण खनिजों के लिए सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की। साथ ही, वार्षिक बैठकें आयोजित कर वार्ता को संस्थागत बनाने पर भी सहमति बनी।

First Published : January 7, 2025 | 10:22 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)