भारत और मलेशिया ने मंगलवार को नई दिल्ली में एक बैठक में वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा परिवेश पर चर्चा की तथा आतंकवाद-रोधी एवं कट्टरपंथ-विरोधी कार्रवाई और समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रथम भारत-मलेशिया सुरक्षा वार्ता की सह-अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और मलेशिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक राजा दातो नुशीरवान बिन जैनल आबिदीन ने की।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वार्ता के दौरान, उन्होंने महत्त्वपूर्ण खनिजों के लिए सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की। साथ ही, वार्षिक बैठकें आयोजित कर वार्ता को संस्थागत बनाने पर भी सहमति बनी।