अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump एक और मुश्किल में फंसे, जानें पूरा मामला

Trump ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में उन्हें निशाना बनाने वाले लोगों से कथित तौर पर बदला लेने की चेतावनी दी है, जिसको लेकर याचिकाकर्ताओं ने अमेरिकी कोर्ट में चिंता जताई

Published by
भाषा   
Last Updated- August 05, 2023 | 11:32 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former U.S. president Donald Trump) ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में उन्हें निशाना बनाने वाले लोगों से कथित तौर पर बदला लेने की चेतावनी दी है, जिसके बाद न्याय विभाग ने उनके (ट्रंप) खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले की सुनवाई कर रही संघीय न्यायाधीश से मामले में उचित कदम उठाने का अनुरोध किया।

अभियोजकों ने शुक्रवार को अमेरिकी जिला अदालत की न्यायाधीश तान्या छुटकन से मामले में एक सुरक्षात्मक आदेश जारी करने का आग्रह किया।

इससे एक दिन पहले ट्रंप ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने और सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को रोकने के आरोप स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। सुरक्षात्मक आदेश जारी होने के बाद ट्रंप और उनकी कानूनी टीम मामले के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं कर पाएगी।

ये भी पढ़ें : Apple ने चीन में चौंकाया, भारत में भी बनाया रिकॉर्ड; Android पर क्या बोले Tim Cook?

अभियोजकों ने कहा कि आपराधिक मामलों में ऐसे सुरक्षात्मक आदेश आम हैं, लेकिन “इस मामले में यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि ट्रंप ने गवाहों, न्यायाधीशों, वकीलों और उनके खिलाफ लंबित कानूनी मामलों से जुड़े अन्य लोगों के बारे में सोशल मीडिया पर सार्वजनिक बयान जारी किए हैं।”

अभियोजकों ने खास तौर पर ट्रंप के सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ’ पर शुक्रवार को जारी एक पोस्ट की ओर इशारा किया, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति ने बड़े अक्षरों में लिखा था, “अगर आप मेरे पीछे पड़ेंगे, तो मैं आपके पीछे पड़ जाऊंगा।”

ये भी पढ़ें : इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी ‘AFP’ ने मस्क के ‘X’ पर ठोका मुकदमा, लगाया कॉपीराइट का आरोप

First Published : August 5, 2023 | 11:32 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)