अंतरराष्ट्रीय

मंदी की मार ! इस साल तीन फीसदी से कम रहेगी वैश्विक आर्थिक वृद्धिः IMF चीफ

वैश्विक वृद्धि के सुस्त पड़ने से गरीबी और भुखमरी बढ़ सकती है, जो कोविड संकट के कारण पहले ही चुनौती बनी हुई है।

Published by
भाषा
Last Updated- April 06, 2023 | 8:39 PM IST

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की प्रमुख ने विश्व अर्थव्यवस्था (World Economy) की वर्ष 2023 में वृद्धि दर तीन फीसदी से भी कम रहने की आशंका जताते हुए गुरुवार को इससे वैश्विक स्तर पर भूख और गरीबी के जोखिम बढ़ रहे हैं।

IMF की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलिना जॉर्जीवा ने कहा कि वैश्विक वृद्धि दर के अगले पांच वर्षों में लगभग तीन फीसदी ही रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा, ‘यह 1990 के बाद से हमारा मध्यम अवधि का सबसे कम वृद्धि पूर्वानुमान है।’ उन्होंने कहा कि धीमी वृद्धि एक ”गंभीर झटका होगा, जिससे कम आय वाले देशों के लिए कठिनाई बढ़ जाएगी।’

वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर पिछले साल 3.4 फीसदी रही है। जॉर्जीवा ने यह चेतावनी भी दी कि वैश्विक वृद्धि के सुस्त पड़ने से गरीबी और भुखमरी बढ़ सकती है, जो कोविड संकट के कारण पहले ही चुनौती बनी हुई है। उन्होंने इसे एक खतरनाक प्रवृत्ति बताया।

उनकी यह टिप्पणी IMF और विश्व बैंक की वाशिंगटन में अगले सप्ताह होने वाली सालाना ‘वसंत बैठकों’ से पहले आई है।

First Published : April 6, 2023 | 8:01 PM IST