अंतरराष्ट्रीय

Grammy Awards 2025: नॉमिनेट किए गए रिकि केज और अनुष्का शंकर, भारत से है कनेक्शन

अनुष्का शंकर को गायक और गीतकार जैकब कोलियर के गाने ‘ए रॉक समव्हेयर’ में प्रमुख भूमिका के लिए भी अतिरिक्त नामांकन मिला है।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 09, 2024 | 5:14 PM IST

Grammy Awards 2025: ग्रैमी पुरस्कार के 67वें संस्करण में भारतीय-अमेरिकी संगीतकार रिकी केज और अनुष्का शंकर को नामित गया है। रिकॉर्डिंग एकेडमी ने शुक्रवार को बताया कि तीन बार ग्रैमी पुरस्कार जीत चुके केज को ‘‘ब्रेक ऑफ डॉन’’ के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में चौथी बार नामित किया गया है।

इस श्रेणी में राधिका वेकारिया की ‘वॉरियर्स ऑफ लाइट’ और उद्यमी एवं संगीतकार चंद्रिका टंडन की ‘त्रिवेणी’ को भी नामित किया गया है। बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और सेलो वादक इरु मात्सुमोतो के सहयोग से ‘त्रिवेणी’ को तैयार किया गया था।

Also read: मेडिकल डिवाइस उद्योग बनेगा आत्मनिर्भर! सरकार ने लॉन्च की 500 करोड़ रुपये की योजना 

अनुष्का शंकर को गायक और गीतकार जैकब कोलियर के गाने ‘ए रॉक समव्हेयर’ में प्रमुख भूमिका के लिए भी अतिरिक्त नामांकन मिला है। इस गाने में गायिका वरीजाश्री वेणुगोपाल भी शामिल हैं। इस पुरस्कार में वह पहली बार नामित हुई हैं।

‘ए रॉक समव्हेयर’ गीत को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस की श्रेणी में नामित किया गया है। ग्रैमी पुरस्कार दो फरवरी, 2025 को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में आयोजित किया जाएगा।

 

First Published : November 9, 2024 | 5:14 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)