अंतरराष्ट्रीय

इमरान खान अडियाला जेल में दो सप्ताह तक लोगों से नहीं मिल सकेंगे : रिपोर्ट

इससे पहले, अधिकारियों ने इमरान खान से लोगों के मुलाकात करने के लिए सोमवार और बृहस्पतिवार का दिन तय किया था।

Published by
भाषा   
Last Updated- March 12, 2024 | 6:53 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रावलपिंडी की अडियाला जेल में दो सप्ताह तक लोगों से मुलाकात करने से रोक दिया गया है। मीडिया में मंगलवार को आई खबरों में यह जानकारी दी गयी।

विभिन्न मामलों में कुल मिलाकर 31 वर्ष जेल की सजा काट रहे खान (71) को सितंबर 2023 में अटक जेल से अडियाला जेल लाया गया था और कैद के दौरान वह लगातार अपने वकीलों, पार्टी नेताओं और परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर रहे थे, जिसके बाद यह घटनाक्रम हुआ है।

इससे पहले, अधिकारियों ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक खान से लोगों के मुलाकात करने के लिए सोमवार और बृहस्पतिवार का दिन तय किया था। जियो न्यूज ने मंगलवार को सूत्रों के हवाले से कहा कि क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान को रावलपिंडी की अडियाला जेल के अंदर दो सप्ताह तक लोगों से मुलाकात करने से रोक दिया गया है।

शासकीय गोपनीयता अधिनियम के तहत गठित एक विशेष अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को 10 साल जेल की सजा सुनाई थी।

First Published : March 12, 2024 | 6:53 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)