अंतरराष्ट्रीय

भारत-अमेरिका दवा, सेमीकंडक्टर, महत्वपूर्ण खनिजों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत

वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो की मौजूदगी में भारत-अमेरिका सीईओ मंच की गुरुवार रात हुई समीक्षा बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हुई।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 01, 2023 | 6:01 PM IST

भारत और अमेरिका दवा, सेमीकंडक्टर, महत्वपूर्ण खनिज और उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों ने हरित और स्वच्छ और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों में सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा की।

वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो की मौजूदगी में भारत-अमेरिका सीईओ मंच की गुरुवार रात हुई समीक्षा बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हुई।

बयान में कहा गया इस दौरान दवा, सेमीकंडक्टर, महत्वपूर्ण खनिज और ऊर्जा क्षेत्र में सप्लाई चेन सहयोग को बढ़ावा देने और महत्वपूर्ण तथा उभरती प्रौद्योगिकियों में साझेदारी बढ़ाने पर सहमति बनी।

रायमोंडो ने सीईओ मंच से सदस्यों की महत्वपूर्ण सिफारिशों को लागू करने का आग्रह किया। सीईओ मंच की अध्यक्षता टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और लॉकहीड मार्टिन के अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी जेम्स टैकलेट ने मिलकर की। मंच की अगली बैठक 2024 की शुरुआत में होगी।

गोयल ने उद्योग से सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन और इनोवेशन साझेदारी, भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप अर्थिक गलियारा और वैश्विक जैव ईंधन गठजोड़ जैसे मंचों का लाभ उठाने को कहा।

First Published : December 1, 2023 | 6:01 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)