अंतरराष्ट्रीय

भारत ने भूटान से MIP शर्त के बिना दी ताजा सुपारी के आयात की मंजूरी: DGFT

वर्ष 2018 में, 251 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक कीमत होने पर किसी भी रूप में सुपारी के आयात की अनुमति दी गई थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 18, 2024 | 6:30 PM IST

भारत ने भूटान से हतिसार (ओडिशा) और दरंगा (असम) के भूमि सीमा शुल्क स्टेशनों (एलसीएस) के माध्यम से भी न्यूनतम आयात मूल्य की शर्त के बिना ताजा (हरी) सुपारी के आयात की अनुमति दी है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक अधिसूचना में यह जानकारी दी।

सितंबर, 2022 में सरकार ने हर साल भूटान से न्यूनतम आयात मूल्य (एमआईपी) शर्त के बिना 17,000 टन हरी सुपारी के आयात की अनुमति दी थी। वर्ष 2017 में, सरकार ने घरेलू किसानों की सुरक्षा के लिए 251 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से एमआईपी लगाया।

वर्ष 2018 में, 251 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक कीमत होने पर किसी भी रूप में सुपारी के आयात की अनुमति दी गई थी।

DGFT ने कहा, ‘‘मौजूदा दो बंदरगाहों के अलावा, भूटान से न्यूनतम आयात मूल्य की शर्त के बिना 17,000 टन ताजा (हरी) सुपारी के आयात को LCS हतिसार और एलसीएस दर्रांगा के माध्यम से भी अनुमति दी जाएगी।’’

First Published : September 18, 2024 | 6:30 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)