अंतरराष्ट्रीय

Inflation: यूरोपीय देशों में मुद्रास्फीति मई में बढ़कर 2.6 प्रतिशत पर पहुंची

यूरोपीय संघ की सांख्यिकी एजेंसी यूरोस्टेट ने 20 सदस्य देशों से जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर कहा कि मई में मुद्रास्फीति की दर अप्रैल के 2.4 प्रतिशत से अधिक रही।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 31, 2024 | 4:23 PM IST

Inflation: यूरोपीय संघ में खुदरा मुद्रास्फीति मई में उपभोक्ता उत्पादों की कीमतें बढ़ने से सालाना आधार पर 2.6 प्रतिशत हो गईं। शुक्रवार को आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

यूरोपीय संघ की सांख्यिकी एजेंसी यूरोस्टेट ने 20 सदस्य देशों से जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर कहा कि मई में मुद्रास्फीति की दर अप्रैल के 2.4 प्रतिशत से अधिक रही। हालांकि जानकारों ने मई में 2.5 प्रतिशत मुद्रास्फीति रहने की उम्मीद जताई थी।

मई में मुद्रास्फीति बढ़ने के बावजूद यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) अगले सप्ताह ब्याज दर में लंबे समय बाद कटौती का फैसला कर सकता है। ऐसा होने पर ईसीबी नीतिगत दर कटौती के मामले में अमेरिकी फेडरल रिजर्व से आगे निकल सकता है।

यूरो मुद्रा का इस्तेमाल करने वाले यूरोपीय संघ को रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने के बाद से ईंधन की ऊंची कीमतों से उपजी उच्च मुद्रास्फीति का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब यह काफी हद तक नियंत्रित हो चुकी है।

First Published : May 31, 2024 | 4:23 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)