Representative Image
सीरिया की राजधानी दमिश्क के निकट एक रिहायशी क्षेत्र में बुधवार की सुबह इजराइल के हमलों में दो लोगों की मौत हो गई। सीरिया के सरकारी टेलीविजन की खबर में यह जानकारी दी गई है। इजराइल की ओर से हमलों की पुष्टि नहीं की गई है।
खबर के अनुसार पश्चिमी इलाके केफर सोसेह क्षेत्र पर कई मिसाइलें दागी गईं जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। खबर में हालांकि यह नहीं बताया गया कि मारे गए लोग कौन थे। सरकार समर्थक एक एफएम रेडियो स्टेशन ने कहा कि हमला एक ईरानी स्कूल के निकट एक इमारत पर किया गया।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने एक अज्ञात सैन्य अधिकारी के हवाले से अपनी खबर में कहा कि इजराइली मिसाइल को सीरिया के इजराइल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स की दिशा से दागा गया और एक इमारत पर हमला किया गया जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
ब्रिटेन के एक निगरानी संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने बताया कि मारे गए दोनों लोग एक अपार्टमेंट के अंदर थे, लेकिन उन्होंने उनकी पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
इजराइल ने हाल के वर्षों में युद्धग्रस्त सीरिया के सरकार-नियंत्रित क्षेत्रों में कई हमले किए हैं। इजराइल, सीरिया में कार्रवाई को लेकर कहता रहा है कि वह लेबनान के हिजबुल्लाह जैसे आतंकवादी समूहों के ठिकानों को निशाना बनाता है।
पिछले महीने, सीरियाई राजधानी के पश्चिमी इलाके माजेह पर एक इजराइली हमले में ईरानी अर्धसैनिक बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक इमारत नष्ट हो गई थी और इस हमले में कम से कम पांच ईरानी मारे गये थे।
दमिश्क के एक उपनगर में दिसंबर में एक इजराइली हवाई हमले में ईरानी जनरल सैयद रजी मौसवी की मौत हो गई थी। इजराइल ने पिछले वर्षों में सीरिया में फलस्तीनी और लेबनानी गुर्गों को भी निशाना बनाया है।