अंतरराष्ट्रीय

Israel building explosion: तेल अवीव की सड़कों पर भीषण धमाका; एक की मौत, 10 लोग घायल

इजराइल की आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवा ने बताया कि इस हमले में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है

Published by
भाषा   
Last Updated- July 19, 2024 | 10:42 AM IST

इजराइल (Israel) के तेल अवीव की सड़कों पर शुक्रवार को भीषण विस्फोट हुआ और चारों ओर छर्रे बिखर गए। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 10 लोग घायल हो गए।

इजराइली सेना ने कहा कि वह विस्फोट मामले की जांच कर रही है और घटना के बाद हवाई गश्त बढ़ाई जा रही है। सेना की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि है यह ‘हवाई हमला’ था।

इजराइल और हमास के बीच नौ माह के युद्ध जारी

अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इजराइल की हवाई रक्षा प्रणाली इस हमले को रोक क्यों नहीं पाई और इजराइल इस हमले के जवाब में क्या कदम उठाएगा। इजराइल और हमास के बीच नौ माह के युद्ध (Israel-Hamas War) जारी है।

यमन के हूती विद्रोही खुलकर हमास का साथ दे रहे हैं और वे लगातार इजराइल की ओर ड्रोन और मिसाइलें दाग रहे हैं। शुक्रवार तक ऐसे सभी हमलों को या इजराइली बलों ने नाकाम किया है या उनके पश्चिमी सहयोगियों ने।

इजराइल ने अब तक हूती विद्रोहियों पर कोई हमला नहीं किया है और वह पूरा ध्यान गाजा में युद्ध और लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्ला के साथ जारी लड़ाई पर केन्द्रित कर रहा है।

इजराइल की आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवा ने बताया कि इस हमले में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है

First Published : July 19, 2024 | 10:42 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)