सहायता कार्य में लगा एक पोत मंगलवार को लगभग 200 टन खाद्यान्न सामग्री लेकर गाजा के लिए रवाना हुआ जहां पांच महीने से जारी इजराइल-हमास युद्ध के कारण सैकड़ों-हजारों लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं। इस क्षेत्र के लिए एक समुद्री गलियारा खोलने से जुड़े एक पायलट कार्यक्रम के तहत यह पोत गाजा के लिए रवाना हुआ।
यह खाद्य सामग्री ‘वर्ल्ड फूड किचन’ द्वारा एकत्र की गई है। ‘वर्ल्ड फूड किचन’ जानेमाने शेफ जोस एंड्रेस द्वारा स्थापित एक कल्याणकारी संगठन है। खाद्यान्न सामग्री को एक स्पेनिश सहायता समूह ‘ओपन आर्म्स’ की नौका के जरिये ले जाया जा रहा है। इसके दो से तीन दिनों में गाजा तट पर किसी अज्ञात स्थान पर पहुंचने की उम्मीद है।
एंड्रेस और ‘ओपन आर्म्स’ की नौका के कप्तान ऑस्कर कैंप्स ने बताया कि खाद्यान्न सामग्री को उत्तरी गाजा के लिए भेजा गया है। एन्ड्रेस ने शनिवार शाम को एक संक्षिप्त साक्षात्कार में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि वे 29 फरवरी की गाजा शहर की घटना की पुनरावृत्ति से बचने के लिए स्थान को गुप्त रखना चाहते थे। उक्त घटना में इजराइली सैनिकों ने राहत सामग्री लेकर पहुंचे एक काफिले की ओर दौड़े फलस्तीनियों की एक भीड़ पर गोलीबारी की थी
। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस घटना में 100 से अधिक लोग मारे गए थे। अमेरिका ने सहायता पहुंचाने के लिए गाजा के पास एक समुद्री पुल बनाने की योजना की अलग से घोषणा की है, लेकिन इसके चालू होने में कई सप्ताह लगने की संभावना है।