अंतरराष्ट्रीय

Israel-Hamas War: युद्ध के बाद गाजा के भविष्य पर चर्चा करने इजराइल पहुंचे ब्लिंकन

अमेरिका और इज़राइल के बीच इस मुद्दे पर गंभीर मतभेद हैं कि हमास की हार के बाद गाजा पर कौन शासन करेगा और यह किस तरह किया जाएगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 09, 2024 | 7:07 PM IST

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को इजराइल में नेताओं से बातचीत की और युद्ध के बाद गाजा के भविष्य के लिए एक योजना की संभावना पर चर्चा की। इसके साथ ही इजराइल की सेना ने संकटग्रस्त क्षेत्र में अपने अभियान को और आगे बढ़ा दिया। भारी बमबारी और लड़ाई ने शरणार्थी शिविरों को दहला दिया, और सहायता समूहों के प्रयासों में बाधा उत्पन्न हुई।

ब्लिंकन ने इज़राइल पहुंचने से पहले कहा था कि युद्ध के पश्चात गाजा के पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए चार अरब देशों और तुर्किये ने उन्हें प्रतिबद्धताएं जताई है। हालांकि, इन देशों ने पूर्व में कहा था कि लड़ाई के रुकने से पहले वे कोई वादा नहीं कर सकते।

अमेरिका और इज़राइल के बीच इस मुद्दे पर गंभीर मतभेद हैं कि हमास की हार के बाद गाजा पर कौन शासन करेगा और यह किस तरह किया जाएगा। अमेरिकी अधिकारियों ने फलस्तीनी प्राधिकरण से गाजा पर शासन करने और फलस्तीनी राज्य के निर्माण पर बातचीत फिर से शुरू करने का आह्वान किया है। वहीं, इज़राइली नेताओं ने दोनों मतों को दृढ़ता से खारिज कर दिया है।

First Published : January 9, 2024 | 7:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)