अंतरराष्ट्रीय

Japan: तोक्यो के हनेदा हवाई अड्डे पर दो यात्री विमान गलती से टकराए, कोई हताहत नहीं

दोनों विमानन कंपनियों की ओर से इस घटना पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 10, 2023 | 2:57 PM IST

तोक्यो के एक प्रमुख हवाई अड्डे पर दो यात्री विमान शनिवार सुबह गलती से एक-दूसरे से टकरा गए। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

परिवहन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी इसामु यमाने ने बताया कि थाई एयरवेज इंटरनेशनल का बैंकॉक (थाईलैंड) जा रहा विमान हनेदा हवाई अड्डे के रनवे पर खड़े ईवा एयरवेज के विमान से टकरा गया, जिसे ताइपे (ताइवान) के लिए उड़ान भरनी थी।

यमाने के मुताबिक, घटना के बाद रनवे को लगभग दो घंटे के लिए बंद करना पड़ा। उन्होंने बताया कि रनवे बंद होने के कारण कुछ विमानों ने देरी से उड़ान भरी। यमाने के अनुसार, घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है।

टीबीएस टीवी न्यूज ने एक ही रनवे पर रुके दोनों यात्री विमानों का वीडियो प्रसारित किया। वहीं, एनएचके टीवी पर प्रसारित वीडियो में एक अधिकारी विमान का पंख प्रतीत हो रही एक वस्तु को रनवे पर से हटाता नजर आता है।

दोनों विमानन कंपनियों की ओर से इस घटना पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है। जापानी मीडिया के मुताबिक, टक्कर में एक विमान के पंख को नुकसान पहुंचने की सूचना है।

First Published : June 10, 2023 | 2:57 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)