अंतरराष्ट्रीय

Vladimir Putin पूरी तरह से फिट और स्वस्थ, Kremlin ने रूसी राष्ट्रपति को हार्ट अटैक की खबरों का किया खंडन

क्रेमलिन ने साथ ही पुतिन के सार्वजनिक कार्यक्रमों में बॉडी डबल्स के इस्तेमाल करने की खबरों को भी मजाक बताया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 24, 2023 | 4:57 PM IST

रूस की सरकार ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin Heart Attack) के हार्ट अटैक और बीमार होने की खबरों का पूरी तरह से खंडन किया है। क्रेमलिन ने साथ ही पुतिन के सार्वजनिक कार्यक्रमों में बॉडी डबल्स के इस्तेमाल करने की खबरों को भी मजाक बताया है।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव से जब एक रूसी टेलीग्राम चैनल की बिना स्रोत वाली रिपोर्ट के बारे में पूछा गया, जिसे कुछ पश्चिमी मीडिया ने उठाया था, तो उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति पुतिन के साथ सब कुछ ठीक है, यह बिल्कुल झूठी खबर है।” .

इन अफवाहों पर हंसी के अलावा और कुछ नहीं आता: क्रेमलिन

बॉडी डबल्स के बारे में एक और सवाल के जवाब में प्रवक्ता हंसे और इस बात से इनकार किया कि पुतिन के पास ऐसा कुछ है।

पेसकोव ने कहा कि यह बेतुकी सूचना अफवाहों की श्रेणी में आती है, जिस पर मीडिया की एक बड़ा समूह बहुत दिलचस्पी के साथ चर्चा करता है। इस पर हंसी के अलावा और कुछ नहीं आता।

पुतिन 7 अक्टूबर को 71 वर्ष के हो गए

ग्लोबल लेवल पर लंबे समय से “एक्शन मैन” की छवि बनाई रखने वाले पुतिन 7 अक्टूबर को 71 वर्ष के हो गए। वह अक्सर बैठकों और कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होते रहता हैं जिनमें से कई टेलीविज़न पर ब्रॉडकास्ट होते हैं।

पुतिन ने अपने हालिया कार्यक्रम के रूप में पिछले हफ्ते चीन की यात्रा शामिल की थी। वह अपनी यात्रा से वापसी के दौरान रूस के दो शहरों में रुके भी थे।

दुनिया की सबसे शक्तिशाली हस्तियों में से एक पुतिन ने 2020 के एक इंटरव्यू के दौरान लंबे समय से चली आ रही अफवाहों का खंडन किया कि वह बॉडी डबल का उपयोग करते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें सुरक्षा कारणों से अतीत में इस तरह से बॉडी डबल का इस्तेमाल करने का मौका दिया गया था।

First Published : October 24, 2023 | 4:57 PM IST