अंतरराष्ट्रीय

गाजा में 21 इजराइली सैनिकों की मौत, नेतन्याहू ने शोक व्यक्त किया

नेतन्याहू ने कहा, ‘‘युद्ध की शुरुआत के बाद से सोमवार का दिन सबसे कठिन दिनों में से एक था।’’

Published by
भाषा   
Last Updated- January 23, 2024 | 4:51 PM IST

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में सबसे घातक हमले में 21 सैनिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि सेना जीत पूरी होने तक लड़ती रहेगी।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में नेतन्याहू ने कहा, ‘‘युद्ध की शुरुआत के बाद से सोमवार का दिन सबसे कठिन दिनों में से एक था।’’

उन्होंने कहा कि सेना उस हमले की जांच शुरू करेगी जिसमें एक आतंकवादी ने एक टैंक पर रॉकेट चालित ग्रेनेड दागा जिससे विस्फोट हुआ और सैनिक विस्फोट के बाद ध्वस्त हुई दो इमारतों के मलबे में दब गए। जमीनी कार्रवाई शुरू होने के बाद से गाजा में इजराइली सेना पर यह सबसे घातक हमलों में से एक है।

नेतन्याहू ने मंगलवार को पोस्ट किया, ‘‘हमारे नायकों के नाम पर और अपने जीवन की रक्षा के लिए हम पूर्ण जीत तक लड़ना बंद नहीं करेंगे।’’

First Published : January 23, 2024 | 4:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)