अंतरराष्ट्रीय

कोलंबो हवाई अड्डे पर ‘आगमन वीजा’ प्रदान करने में कोई भारतीय कंपनी शामिल नहीं: उच्चायोग

श्रीलंकाई अधिकारियों ने भारतीय कंपनी पर 'आगमन पर वीजा' काउंटरों में गड़बड़ी का आरोप लगाया, भारतीय उच्चायोग ने खारिज किया

Published by
भाषा   
Last Updated- May 02, 2024 | 9:32 PM IST

श्रीलंका में भारत के उच्चायोग ने बृहस्पतिवार को स्थानीय मीडिया में आई उन खबरों और सोशल मीडिया की पोस्ट को “निराधार” बताकर खारिज कर दिया, जिनमें यहां भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वीजा जारी करने में गड़बड़ी के लिए एक “भारतीय कंपनी” को दोषी ठहराया गया था।

भारतीय उच्चायोग का बयान तब आया जब श्रीलंकाई अधिकारियों ने दावा किया कि उन्होंने बुधवार को कथित घटना के बाद भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीआईए) पर ‘आगमन पर वीजा’ काउंटरों का संचालन भारतीय फर्म से वापस ले लिया है।

भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा, “हमने कोलंबो के भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीआईए) में भारतीय कंपनियों द्वारा वीजा जारी करने का कार्य अपने हाथ में लेने के संबंध में सोशल मीडिया सहित अन्य खबरें और टिप्पणियां देखी हैं।”

मीडिया के सवालों के जवाब में कहा गया, “इन खबरों में उल्लिखित कंपनियां भारत-आधारित या भारतीय नहीं हैं और उनका मुख्यालय कहीं और है। इस परिप्रेक्ष्य में भारत का कोई भी संदर्भ बेबुनियाद है।” इससे पहले दिन में, श्रीलंकाई आव्रजन अधिकारियों ने दावा किया था कि उन्होंने कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘आगमन पर वीजा’ काउंटरों का नियंत्रण वापस ले लिया है।

आव्रजन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी जयसिंघे ने यहां ‘पीटीआई’ को बताया, “भारतीय कंपनी के चले जाने के बाद हमने परिचालन अपने हाथ में ले लिया। वे संचालन को सुचारू करने में असमर्थ थे, जिससे आगमन पर यात्रियों में नाराजगी थी।”

First Published : May 2, 2024 | 9:32 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)