अंतरराष्ट्रीय

Pakistan: इलेक्शन कमीशन पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ अवमानना मामले में शुरू करेगा सुनवाई

Imran Khan और उनके सहयोगी चौधरी वर्तमान में विभिन्न मामलों में रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं। खान पांच अगस्त से जेल में हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 06, 2023 | 8:05 PM IST

पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने बुधवार को फैसला किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और उनकी पार्टी के सहयोगी फवाद चौधरी के खिलाफ अवमानना मामले की सुनवाई 13 दिसंबर को उच्च सुरक्षा वाली अडियाला जेल में होगी।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक खान और उनके सहयोगी चौधरी वर्तमान में विभिन्न मामलों में रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं। खान पांच अगस्त से जेल में हैं। उन्हें तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था।

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने भी उन्हें इसी मामले में अयोग्य घोषित कर दिया था। तेरह दिसंबर से जेल के अंदर सुनवाई करने का निर्णय ईसीपी द्वारा उस याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखने के एक दिन बाद आया है, जो तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण खान को उनकी पार्टी प्रमुख पद से हटाने के लिए दायर की गई थी।

बुधवार को ‘डॉन’ अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पिछली सुनवाई के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री को आयोग के सामने पेश करने से गृह मंत्रालय के इनकार के आलोक में ईसीपी ने अपना फैसला दिया।’’

ईसीपी ने मुख्य चुनाव आयुक्त और ईसीपी के खिलाफ कथित तौर पर ‘‘असंयमित’’ भाषा का इस्तेमाल करने के लिए पीटीआई प्रमुख, पार्टी के पूर्व नेता असद उमर और पूर्व सूचना मंत्री चौधरी के खिलाफ अवमानना ​​कार्यवाही शुरू की थी।

First Published : December 6, 2023 | 8:05 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)