अंतरराष्ट्रीय

Pakistan mosque blast: पेशावर में आत्मघाती बम धमाके में 17 लोगों की मौत, 95 घायल

Published by
भाषा
Last Updated- January 30, 2023 | 4:29 PM IST

पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में सोमवार को एक मस्जिद में दोपहर की नमाज की दौरान एक शक्तिशाली आत्मघाती बम विस्फोट में 17 लोगों की मौत हो गयी जबकि 95 अन्य घायल हो गये।

सुरक्षा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। करीब एक बजकर 40 मिनट पर पुलिस लाइन्स क्षेत्र के समीप जब ज़ुहर (दोपहर) की नमाज पढ़ी जा रही थी तब यह विस्फोट हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट से मस्जिद का एक हिस्सा ढ़ह गया और माना जाता है कि कई लोग उसके मलबे के नीचे दबे हैं।

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इस धमाके में 17 लोगों की जान चली गयी जबकि 95 घायल हुए । चश्मदीदों का कहना है कि घायलों में ज्यादातार पुलिसकर्मी हैं। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया जा रहा है ।

अस्पताल सूत्रों का कहना है कि उनमें 13 की हालत नाजुक है। पेशावर के अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गयी है । अस्पताल प्रशासन ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की है।

First Published : January 30, 2023 | 4:26 PM IST