पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने अहम सरकारी प्रतिष्ठानों और व्यक्तियों पर हमला करने की योजना बना रहे आतंकवादी समूह आईएसआईएस, अल कायदा और टीटीपी के 44 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के अनुसार, संदिग्ध आतंकवादियों को पिछले महीने प्रांत के विभिन्न हिस्सों से संयुक्त खुफिया अभियानों के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
सीटीडी ने कहा कि उसने पंजाब के विभिन्न शहरों में खुफिया जानकारी पर आधारित 794 अभियान चलाए और इस दौरान प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस, अल-कायदा, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और लश्कर-ए-झांगवी से जुड़े 44 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।
सीटीडी ने कहा कि इन अतंकवादियों को लाहौर, रावलपिंडी, गुजरांवाला, फैसलाबाद, नारोवाल, सियालकोट, खानीवाल, मंडी बहाउद्दीन, झांग, रहीम यार खान और बहावलपुर से गिरफ्तार किया गया है। विभाग के अनुसार, ‘‘ ये अहम सरकारी प्रतिष्ठानों और व्यक्तियों पर हमले की योजना बना रहे थे।’’