अंतरराष्ट्रीय

निजी सेना Wagner Group के प्रमुख प्रिगोझिन रूस में हैं : बेलारूस के राष्ट्रपति

रूस की निजी सेना वैग्नर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन सेंट पीटर्सबर्ग में हैं और उनकी सेना शिविरों में हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 06, 2023 | 3:19 PM IST

बेलारूस के राष्ट्रपति ने बृहस्पतिवार को कहा कि रूस की निजी सेना वैग्नर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन सेंट पीटर्सबर्ग में हैं और उनकी सेना शिविरों में हैं।

प्रिगोझिन की बगावत के बाद बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जैंडर लुकाशेंको ने 24 जून को एक समझौता कराने में मदद की थी जिसमें प्रिगोझिन और उसके सैनिकों के लिए सुरक्षा का वादा तथा बेलारूस आने की बातें शामिल थीं।

पिछले सप्ताह लुकाशेंको ने कहा था कि प्रिगोझिन बेलारूस में हैं, लेकिन गुरुवार को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संवाददाताओं से कहा कि निजी सेना प्रमुख सेंट पीटर्सबर्ग में है और वैग्नर सेना शिविरों में है।

उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि ये शिविर किस स्थान पर हैं। प्रिगोझिन की वैग्नर सेना ने विद्रोह करने से पहले यूक्रेन युद्ध में रूस के साथ मिल कर लड़ाई लड़ी थी।

रूस के मीडिया में हाल में खबरें आई थीं कि प्रिगोझिन को सेंट पीटर्सबर्ग में देखा गया है और उसके बाद लुकाशेंको का यह बयान आया है।

First Published : July 6, 2023 | 3:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)