बेलारूस के राष्ट्रपति ने बृहस्पतिवार को कहा कि रूस की निजी सेना वैग्नर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन सेंट पीटर्सबर्ग में हैं और उनकी सेना शिविरों में हैं।
प्रिगोझिन की बगावत के बाद बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जैंडर लुकाशेंको ने 24 जून को एक समझौता कराने में मदद की थी जिसमें प्रिगोझिन और उसके सैनिकों के लिए सुरक्षा का वादा तथा बेलारूस आने की बातें शामिल थीं।
पिछले सप्ताह लुकाशेंको ने कहा था कि प्रिगोझिन बेलारूस में हैं, लेकिन गुरुवार को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संवाददाताओं से कहा कि निजी सेना प्रमुख सेंट पीटर्सबर्ग में है और वैग्नर सेना शिविरों में है।
उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि ये शिविर किस स्थान पर हैं। प्रिगोझिन की वैग्नर सेना ने विद्रोह करने से पहले यूक्रेन युद्ध में रूस के साथ मिल कर लड़ाई लड़ी थी।
रूस के मीडिया में हाल में खबरें आई थीं कि प्रिगोझिन को सेंट पीटर्सबर्ग में देखा गया है और उसके बाद लुकाशेंको का यह बयान आया है।