अंतरराष्ट्रीय

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के बड़े बंदरगाह पर रूस का ड्रोन से हमला, रोमानिया तक ठप पड़ी नौका सेवाएं

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस देश में कम से कम नौ नागरिक मारे गये और 15 अन्य घायल हो गये।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 26, 2023 | 8:08 PM IST

Russia-Ukraine War: रूस ने ओडेसा के काला सागर क्षेत्र में ड्रोन हमला किया है, जिससे हुए विस्फोटों में एक गोदाम तबाह हो गया वहीं दर्जनों ट्रक जलकर खाक हो गए और दो ड्राइवर घायल हो गए। इसके बाद रोमानिया और यूक्रेन के बीच नौका सेवा निलंबित कर दी गई।

अधिकारियों ने मंगलवार को यह दावा किया। इस बीच रूस के एक वरिष्ठ नौसैन्य अधिकारी को एक ऑनलाइन सम्मेलन में शामिल होते देखा गया जिनके एक मिसाइल हमले में मारे जाने का दावा यूक्रेन ने सोमवार को किया था।

डेन्यूब नदी के रोमानियाई किनारे से शूट किए गए वीडियो में रात के आकाश में यूक्रेनी विमान भेदी गोलीबारी की रोशनी दिखाई दी, जिसके बाद बंदरगाह क्षेत्र के पास विस्फोट होते देखा गया। तस्वीरों में जले हुए ट्रक भी देखे जा सकते हैं।

रोमानिया की बॉर्डर पुलिस ने कहा कि यूक्रेन पर हमलों के कारण इसाक्केया में डेन्यूब के रोमानियाई किनारों पर नौकाओं को खड़े देखा गया। यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि उसने रात में रूस द्वारा भेजे गये 38 में से 26 ड्रोन को मार गिराया।

अधिकारियों ने बताया कि रूसी बलों ने ओडेसा क्षेत्र में इजमाइल इलाके पर निशाना साधा। वह यूक्रेन की खाद्यान्न निर्यात करने की क्षमता को लेकर उस पर लगातार निशाना साध रहा है।

सोमवार के हमलों में ओडेसा के अनाज गोदामों में दो लोग मारे गये और एक खाली पड़ा होटल बुरी तरह तबाह हो गया। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस देश में कम से कम नौ नागरिक मारे गये और 15 अन्य घायल हो गये।

First Published : September 26, 2023 | 8:08 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)