अंतरराष्ट्रीय

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन आज विदेश मंत्री जयशंकर से करेंगे मुलाकात

जयशंकर रूस की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रूस पहुंचे हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 27, 2023 | 7:41 PM IST

रूस के राष्ट्रपति भवन ‘क्रेमलिन’ ने घोषणा की है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बुधवार को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज रात राष्ट्रपति पुतिन भारत के विदेश मंत्री जयशंकर की अगवानी करने की योजना बना रहे हैं।’’

जयशंकर रूस की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर यहां पहुंचे हैं। पेसकोव ने कहा कि शीर्ष भारतीय राजनयिक पहले ही अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात कर चुके हैं।

क्रेमलिन के प्रवक्ता के अनुसार, भारत रूस का एक महत्वपूर्ण भागीदार है। जयशंकर ने लावरोव से कहा, ‘‘मॉस्को में होना हमेशा अच्छा होता है। इसलिए मैं आपसे सहमत हूं कि हमारा रिश्ता बहुत मजबूत और बहुत स्थिर है तथा मुझे लगता है कि हम एक विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी की जिम्मेदारियों पर खरे उतरे हैं।’’

जयशंकर ने मंगलवार को द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग पर रूस के उपप्रधानमंत्री डेनिस मंतुरोव के साथ एक ‘व्यापक और सार्थक’ बैठक की थी और इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु के कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा प्लांट में भविष्य की बिजली उत्पादक इकाइयों के निर्माण से संबंधित कुछ ‘बहुत महत्वपूर्ण’ समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।

First Published : December 27, 2023 | 7:41 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)