अंतरराष्ट्रीय

Singapore flight हादसा: 58 लोग अभी भी अस्पताल में, 20 ICU में

Singapore flight turbulence: सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री की संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई और कई अन्य यात्री घायल हो गए।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 22, 2024 | 8:03 PM IST

एक सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट मंगलवार को तेज हवा के झोंके का सामना करना पड़ा था। जानकारी के अनुसार उस फ्लाइट के 58 यात्रियों का अब भी बैंकॉक के समिटिवेज अस्पताल समेत कई अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 20 यात्रियों की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

वहीं अबतक 27 यात्रियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फ्लाइट में हुए हादसे में यात्री और चालक दल के लोग केबिन में इधर-उधर उड़ गए थे और कुछ लोग छत से जा टकराए थे।

उसी सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री की संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई और कई अन्य यात्री घायल हो गए। लंदन से सिंगापुर जा रही ये बोइंग 777 फ्लाइट में 211 यात्री और 18 चालक दल के सदस्य सवार थे।

मंगलवार दोपहर को विमान को अचानक बैंकॉक की तरफ मोड़ना पड़ा। दरअसल, करीब 10 घंटे की उड़ान के बाद म्यांमार में इरावदी नदी के बेसिन के ऊपर से गुजरते वक्त विमान में तेज हवा के झोंके आए। जिसकी वजह से विमान करीब 3 मिनट में ही 6,000 फीट नीचे आ गया।

सिंगापुर एयरलाइंस के सीईओ गोह चून फेंग ने संवेदनाएं जताईं और प्रभावित यात्रियों और उनके परिवारों को समर्थन का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, “SQ321 विमान में सवार सभी लोगों के लिए यह बहुत ही दुखद अनुभव था, हमें बहुत खेद है.” गौर करने वाली बात है कि यह घटना लगभग 25 सालों में सिंगापुर एयरलाइंस से जुड़ा पहला हादसा है।

First Published : May 22, 2024 | 8:03 PM IST