अंतरराष्ट्रीय

नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग की बेटी को उनका उत्ताधिकारी मानता रहा साउथ कोरिया

दक्षिण कोरिया की मुख्य खुफिया एजेंसी ‘नेशनल इंटेलीजेंस सर्विस’ (एनआईएस) ने गुरुवार को कहा कि उसे लगता है कि जू ऐ पिता किम जोंग उन की उत्तराधिकारी हो सकती हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 04, 2024 | 8:12 PM IST

दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि उसका मानना है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की 10 वर्षीय बेटी उनकी उत्तराधिकारी हो सकती है।

किम जोंग की 10 वर्षीय बेटी जू ऐ नवंबर 2022 में पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखी थीं जब उन्होंने अपने पिता के साथ लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण देखा था। इसके बाद उन्हें लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैं।

इसके बाद जू ऐ अपने पिता के साथ कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी दिखी हैं और सरकारी मीडिया ने उन्हें अपने पिता की ‘बेहद प्रिय’ या ‘सम्मानित’ संतान बताया है।

दक्षिण कोरिया की मुख्य खुफिया एजेंसी ‘नेशनल इंटेलीजेंस सर्विस’ (एनआईएस) ने गुरुवार को कहा कि उसे लगता है कि जू ऐ पिता किम जोंग उन की उत्तराधिकारी हो सकती हैं।

एजेंसी ने यह टिप्पणी जू ऐ की सार्वजनिक गतिविधियां और उन्हें मिले सरकारी प्रोटोकॉल को लेकर किए गए व्यापक विश्लेषण के आधार पर की है।

उत्तर कोरिया में घटनाक्रम की पुष्टि करने में एनआईएस का रिकॉर्ड हालांकि बहुत अच्छा नहीं रहा है।

First Published : January 4, 2024 | 8:12 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)