अंतरराष्ट्रीय

साउथ कोरिया कर रहा अमेरिका के साथ सैन्य अभ्यास, नॉर्थ कोरिया ने दाग डाली कई क्रूज मिसाइलें

Published by
भाषा
Last Updated- March 22, 2023 | 4:02 PM IST

दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी जल क्षेत्र में कई क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया ने तीन दिन पहले एक बैलिस्टिक मिसाइल दागकर दक्षिण कोरिया पर कृत्रिम परमाणु हमला किया था।

अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेना द्वारा पिछले सप्ताह व्यापक स्तर पर सैन्य अभ्यास शुरू करने के बाद से उत्तर कोरिया कई हथियारों का परीक्षण कर चुका है।

उत्तर कोरिया इस सैन्य अभ्यास को युद्ध के लिए पूर्वाभ्यास करार देता है, जबकि अमेरिका और दक्षिण कोरिया इन सैन्य अभ्यासों को रक्षात्मक उपायों को बढ़ाने की कवायद कहते हैं।

अमेरिका और दक्षिण कोरिया का 11 दिवसीय सैन्य अभ्यास गुरुवार को समाप्त हो रहा है। हालांकि उत्तर कोरिया की ओर से परीक्षण गतिविधियों को जारी रखे जाने की संभावना है, क्योंकि अमेरिका आने वाले दिनों में दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त अभ्यास के एक और दौर के लिए एक विमान वाहक पोत भेजने की योजना बना रहा है।

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि उत्तर कोरिया ने पूर्वोत्तर तटीय शहर हमहूंग से ‘‘कई’’ क्रूज मिसाइल दागी। उन्होंने बताया कि ये मिसाइलें उत्तर कोरिया के पूर्वी जल क्षेत्र में गिरीं।

दक्षिण दक्षिण कोरिया और अमेरिका के खुफिया अधिकारी प्रक्षेपण के बारे में और जानकारी हासिल कर रहे हैं।

First Published : March 22, 2023 | 4:02 PM IST