अंतरराष्ट्रीय

Sudan crisis: सूडान के हिंसाग्रस्त इलाकों में भीषण गोलीबारी, 11 लोगों की मौत; 90 घायल

हमले में घायल हुए लोगों का इलाज ओमडुरमैन के अल नाओ अस्पताल में किया जा रहा है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 06, 2023 | 8:09 PM IST

सूडान के हिंसाग्रस्त इलाकों में हुई गोलीबारी में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 90 अन्य घायल हुए हैं। सहायता समूह डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने यह जानकारी दी।

सहायता समूह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि हमला गुरुवार को ओमरमैडुन शहर के करारी इलाके में हुआ और मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।

जनरल अब्देल फतह बुरहान के नेतृत्व वाली देश की सेना और जनरल मोहम्मद हामदेन डगालो के नेतृत्व वाले अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के बीच अप्रैल के मध्य से तनाव खुले तौर पर संघर्ष में बदल गया।

इसके बाद यह संघर्ष देश के कई हिस्सों में फैल गया, जिससे राजधानी खार्तूम और पड़ोसी ओमडुरमैन शहरी युद्धक्षेत्र में तब्दील हो गए। इस संघर्ष ने सूडान के पश्चिमी दारफुर इलाके में जातीय हिंसा को भी बढ़ावा दिया।

सहायता समूह ‘एमएसएफ’ ने कहा कि गुरुवार को हुए हमले में घायल हुए लोगों का इलाज ओमडुरमैन के अल नाओ अस्पताल में किया जा रहा है।

First Published : October 6, 2023 | 8:09 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)