अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में पोलियो टीका लगाने वाली टीम पर आतंकवादियों ने किया बम बिस्फोट, छह पुलिसकर्मियों की मौत

कार्यवाहक मुख्यमंत्री केपीके अरशद हुसैन ने हमले की निंदा की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जंग तब तक जारी रहेगी जब तक अंतिम आतंकवादी को खत्म नहीं कर दिया जाता।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 08, 2024 | 8:15 PM IST

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो टीकाकरण से जुड़े कर्मियों को सुरक्षा मुहैया करा रहे जवानों को निशाना बनाकर किए गए एक बम विस्फोट में सोमवार को छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 22 अन्य लोग घायल हो गए। पाकिस्तानी तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

यह घटना अफगानिस्तान से सटी प्रांत की सीमा में बाजौर जिले की मामुंद तहसील में उस समय हुई, जब पुलिसकर्मी पोलियो टीकाकरण दलों के साथ सुरक्षा ड्यूटी में शामिल होने के लिए एक वैन में सवार हुए।

घायलों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आपात स्थिति घोषित कर दी गई है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोट में छह पुलिसकर्मी मारे गए और 22 अन्य घायल हो गए। प्रवक्ता ने बताया कि सभी मृतक पुलिसकर्मी थे।

उन्होंने कहा कि विस्फोट में घायल हुए कुछ पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है, जिनका उपचार एक सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

पाकिस्तान में शरिया कानून लागू कराने को लेकर हिंसा करते रहे तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि जहां विस्फोट हुआ उस इलाके में चिकित्सा अभियान बाधित हुआ और पोलियो अभियान से जुड़े सभी कर्मी सुरक्षित हैं।

कार्यवाहक मुख्यमंत्री केपीके अरशद हुसैन ने हमले की निंदा की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जंग तब तक जारी रहेगी जब तक अंतिम आतंकवादी को खत्म नहीं कर दिया जाता।

First Published : January 8, 2024 | 8:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)